आने वाले दिनों में क्रिकेट के मैदान पर कुछ नए नियम देखने को मिलेंगे. क्रिकेट के नियमों (Cricket Rules) के संरक्षक (Maryleborne Cricket Club) मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा 8 मार्च की रात को इस संबंध में बयान जारी किया गया. इसके तहत मांकडिंग अब से कानूनी तो होगा मगर गेंद पर लार लगाना पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इसी तरह ओवर ख़त्म होने के अलावा बाक़ी मौक़ों पर कोई बल्लेबाज आउट होगा तो नया बल्लेबाज ही अब स्ट्राइक लेगा. इन नियमों के साथ ही कुछ और नए नियम भी लागू होंगे. इनमें से एक नया नियम ऐसा है जिस पर आने वाले समय में विवाद भी देखने को मिल सकता है. यह है वाइड गेंद (Wide Ball) का निर्धारण. एमसीसी (MCC) ने वाइड गेंद से जुड़े नियम 22.1 में बदलाव किया है. यह गेंद डाले जाने के समय बल्लेबाज की मूवमेंट को लेकर है. ऐसा कहा गया है कि उस गेंद को वाइड कहना ग़लत होगा जो उस जगह पर पड़ी है जहां गेंदबाज के एक्शन में आने के समय बल्लेबाज खड़ा था. अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा करते समय ध्यान रखा जायेगा कि जब गेंदबाज रनअप ले रहा था तो उस समय बल्लेबाज कहां खड़ा था. एमसीसी (MCC) के नियम प्रबंधक फ्रेज़र स्टीवर्ट ने कह...
World Cricket Stories
Best world cricket stories - Latest news of world cricket