वैकल्पिक खिलाड़ी सम्बंधित नियम:
वैकल्पिक खिलाड़ी को जगह लेने वाले खिलाड़ी की तरह ही माना जायेगा, यानी मैच के दौरान उस खिलाड़ी पर लगी कोई सज़ा या विकेट वगैरह भी इसमें शामिल होंगे.
नियम 18: कैच द्वारा आउट होने वाले बल्लेबाज़ संबंधी
अगर कोई बल्लेबाज़ कैच से आउट होता है तो उसकी जगह लेने वाला नया बल्लेबाज ही अगली गेंद खेलेगा. अगर आख़िरी गेंद पर आउट होता है और ओवर ख़त्म हो जाता है तो ऐसे में पहले से मौजूद बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर रहेगा.
नियम 20.4.2.12: डेड गेंद
मैदान पर किसी व्यक्ति, पशु या अन्य चीज से किसी टीम को नुक़सान होने पर डेड गेंद का इशारा होगा. उदाहरण के लिए पिच पर कोई घुस जाये या मैदान पर कुत्ता दौड़ जाये या कोई बाहरी बाधा आ जाती है तो इसका असर खेल पर पड़ने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे.
नियम 21.4: गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज़ का स्ट्राइकर छोर पर गेंद डालना
यदि कोई गेंदबाज़ गेंद डालने से पहले ही स्ट्राइकर की ओर रन आउट के इरादे से गेंद फेंकता है तो इसे डेड गेंद माना क़रार दिया जाएगा. ऐसा यूँ तो बहुत ही कम होता है और अब तक इसे नो बॉल ही कहा जाता था.
नियम 25.8: गेंद को खेलने का बल्लेबाज़ का अधिकार
नये नियम के तहत अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज को उसके पिच के भीतर रहने पर उस गेंद को खेलने का अधिकार होगा. यदि बल्लेबाज बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड गेंद बॉल क़रार देंगे. बल्लेबाज को पिच छोड़ने के लिये मजबूर करने वाली बॉल नो बॉल होगी.
नियम 27.4 - 28.6: फील्डिंग टीम की अनुचित मूवमेंट
अब तक फील्डिंग करने वाली टीम के किसी सदस्य की वह मूवमेंट जो अनुचित हो, को ही डेड गेंद से दंडित किया जाता था. अब से ऐसा होने पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को अतिरिक्त पांच पेनल्टी रन मिलेंगे.
Comments
Post a Comment