Skip to main content

Cricket New Rules: अक्टूबर में लागू होंगे क्रिकेट के ये नए नियम



आने वाले दिनों में क्रिकेट के मैदान पर कुछ नए नियम देखने को मिलेंगे. क्रिकेट के नियमों (Cricket Rules) के संरक्षक (Maryleborne Cricket Club) मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा 8 मार्च की रात को इस संबंध में बयान जारी किया गया. इसके तहत मांकडिंग अब से कानूनी तो होगा मगर गेंद पर लार लगाना पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इसी तरह ओवर ख़त्म होने के अलावा बाक़ी मौक़ों पर कोई बल्लेबाज आउट होगा तो नया बल्लेबाज ही अब स्ट्राइक लेगा.

इन नियमों के साथ ही कुछ और नए नियम भी लागू होंगे. इनमें से एक नया नियम ऐसा है जिस पर आने वाले समय में विवाद भी देखने को मिल सकता है. यह है वाइड गेंद (Wide Ball) का निर्धारण. एमसीसी (MCC) ने वाइड गेंद से जुड़े नियम 22.1 में बदलाव किया है. यह गेंद डाले जाने के समय बल्लेबाज की मूवमेंट को लेकर है. ऐसा कहा गया है कि उस गेंद को वाइड कहना ग़लत होगा जो उस जगह पर पड़ी है जहां गेंदबाज के एक्शन में आने के समय बल्लेबाज खड़ा था. अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा करते समय ध्यान रखा जायेगा कि जब गेंदबाज रनअप ले रहा था तो उस समय बल्लेबाज कहां खड़ा था.

एमसीसी (MCC) के नियम प्रबंधक फ्रेज़र स्टीवर्ट ने कहा, "2022 क्रिकेट संहिता में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं. वैश्विक प्रतिबद्धता को देखते हुए क्लब द्वारा इन नियमों का ऐलान ज़रूरी था. अक्टूबर में इन नियमों के लागू होने से पहले प्रत्येक क्रिकेट राष्ट्र के अधिकारियों को इनके बारे में समझने का हमें समय देना होगा."

कुछ और नियम जिन्हें मंजूरी मिली है:-

वैकल्पिक खिलाड़ी सम्बंधित नियम:

वैकल्पिक खिलाड़ी को जगह लेने वाले खिलाड़ी की तरह ही माना जायेगा, यानी मैच के दौरान उस खिलाड़ी पर लगी कोई सज़ा या विकेट वगैरह भी इसमें शामिल होंगे.


नियम 18: कैच द्वारा आउट होने वाले बल्लेबाज़ संबंधी

अगर कोई बल्लेबाज़ कैच से आउट होता है तो उसकी जगह लेने वाला नया बल्लेबाज ही अगली गेंद खेलेगा. अगर आख़िरी गेंद पर आउट होता है और ओवर ख़त्म हो जाता है तो ऐसे में पहले से मौजूद बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर रहेगा.


नियम 20.4.2.12: डेड गेंद

मैदान पर किसी व्यक्ति, पशु या अन्य चीज से किसी टीम को नुक़सान होने पर डेड गेंद का इशारा होगा. उदाहरण के लिए पिच पर कोई घुस जाये या मैदान पर कुत्ता दौड़ जाये या कोई बाहरी बाधा आ जाती है तो इसका असर खेल पर पड़ने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे.


नियम 21.4: गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज़ का स्ट्राइकर छोर पर गेंद डालना

यदि कोई गेंदबाज़ गेंद डालने से पहले ही स्ट्राइकर की ओर रन आउट के इरादे से गेंद फेंकता है तो इसे डेड गेंद माना क़रार दिया जाएगा. ऐसा यूँ तो बहुत ही कम होता है और अब तक इसे नो बॉल ही कहा जाता था.


नियम 25.8: गेंद को खेलने का बल्लेबाज़ का अधिकार

नये नियम के तहत अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज को उसके पिच के भीतर रहने पर उस गेंद को खेलने का अधिकार होगा. यदि बल्लेबाज बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड गेंद बॉल क़रार देंगे. बल्लेबाज को पिच छोड़ने के लिये मजबूर करने वाली बॉल नो बॉल होगी.


नियम 27.4 - 28.6: फील्डिंग टीम की अनुचित मूवमेंट

अब तक फील्डिंग करने वाली टीम के किसी सदस्य की वह मूवमेंट जो अनुचित हो, को ही डेड गेंद से दंडित किया जाता था. अब से ऐसा होने पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को अतिरिक्त पांच पेनल्टी रन मिलेंगे.


Comments